Gujarat Exclusive > देश-विदेश > धारावी के दो कोविड केयर सेंटरों के सभी मरीज ठीक होकर घर लौटे

धारावी के दो कोविड केयर सेंटरों के सभी मरीज ठीक होकर घर लौटे

0
1657

कोरोना से पूरी दुनिया त्रास्त है. हर देश और प्रदेश अपने तरीके से इस महामारी से लड़ने में लगा हुआ है. लेकिन कोरोना से लड़ाई में धारावी मॉडल की जमकर चर्चा हो रही है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना के मामले करीब-करीब थम चुके हैं. धारावी ने ना सिर्फ कोरोना वायरस से जंग लड़ी बल्कि हारी हुई बाजी को जीतने की सीख भी दी है. मुंबई की सबसे घनी बस्ती धारावी में एक समय कोरोना के मामले खतरनाक तरीके से बढ रहे थे लेकिन अब हालात वहां काबू में आ चुके हैं.

धारावी अब वायरस की रफ्तार को धीमा कर रहा है. आलम ये है कि धारावी के दो कोविड केयर सेंटरों के सभी मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज घर लौट गए हैं. अब मुंबई में ‘धारावी मॉडल’ सुर्खियां में है. धारावी के 750 बेड वाला धारावी म्युनिसिपल स्कूल कोविड केयर सेंटर और 1500 बेड वाला राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कोविड सेंटर बंद कर गए हैं क्योंकि यहां भर्ती सारे पॉज़िटिव मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

क्या है धारावी मॉडल

धारावी में अधिकारियों ने अप्रैल से अभियान की शुरुआत की. उन्होंने 47 हजार 500 घरों पर दस्तक देकर तामपान और ऑक्सीजन लेवल जांचा. 7 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर कोरोना के लक्षणों की पहचान की. उसके बाद कोरोना के लक्षणों का पता चलाकर लोगों को नजदीकी स्कूल और स्पोर्ट्स क्लब के क्वारंटीन सेंटर भेजा. मई के शुरुआत से यहां संक्रमण के एक तिहाई मामलों में रोजाना कमी देखी जा रही है.

4-T प्लान की शुरुआत

मालूम हो कि धारावी कि 80 फीसदी आबादी सामुदायिक शौचालयों पर निर्भर करती है. लगभग 8-10 लोग घरों/झोंपड़ियों में रहते हैं, जो कि 10×10 फीट की दूरी पर 2-3 मंजिला घरों के साथ संकरी गलियों से जुड़ा होता है. जहां अक्सर एक घर के ऊपर कई मंज़िल होती है और अन्य मंजिलों का उपयोग कारखानों के रूप में किया जाता है. इसलिए, प्रभावी होम क्वारंटाइन की कोई संभावना नहीं थी साथ ही दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं था. ऐसे में बीएमसी ने 4 टी प्लान लागू किया – ट्रेसिंग, ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट. इस तरह से 5,48,270 लोगो की धारावी में जांच हुई. संदिग्ध मामलों को कोविड केयर सेंटर्स और क्वारन्टीन सेंटर्स भेजा गया. 90 फीसदी मरीजों का इलाज धारावी के अंदर ही हुआ. धारावी प्लान के लिए मुंबई नगरपालिका के सहायक आयुक्त किरण दिघावकर की जमकर सराहना हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/usa-presidential-election-news/