Gujarat Exclusive > राजनीति > हार की डर से ममता अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

हार की डर से ममता अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

0
491

पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना जिले के निमता इलाके में एक महीने पहले TMC कार्यकर्ताओं के कथित पिटाई की वजह से भाजपा कार्यकर्ता की 85 वर्षीय मां की कल मौत हो चुकी है.

पिटाई के बाद से ही घायल शोभा मजूमदार की हालत गंभीर बनी हुई थी. मामले सामने आने के बाद भाजपा और टीएमसी आमने-सामने आ गई है. Dharmendra Pradhan Mamta Banerjee attack

भाजपा जहां इस मामले को लेकर ममता सरकार पर हमलावर हो गई है. वहीं ममता ने भी पलटवार किया है.

धर्मेंद्र प्रधान ने ममता पर बोला हमला  Dharmendra Pradhan Mamta Banerjee attack

मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक बुजुर्ग महिला पर हमला हुआ जिससे उनकी तबियत बिगड़ी और उनका निधन हुआ.

संवेदना जताने के बजाए कटाक्ष करना और उत्तर प्रदेश के बारे में बात करना, ये अपनी ज़िम्मेदारी से भागना है. उनको(ममता बनर्जी) पराजय का डर सताने लगा है.

ममता अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं Dharmendra Pradhan Mamta Banerjee attack

इतना ही नहीं धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि ममता बनर्जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. पिछले दो दिन से नंदीग्राम में हम उनके कार्यक्रम देख रहे हैं, लोगों से जिस तरह से उन्हें नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है उससे उन्हें घोर निराशा हो रही है. उससे घबराकर वो कुछ भी कह रही हैं.

भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां की मौत का मामला सामने आने पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. Dharmendra Pradhan Mamta Banerjee attack

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कल एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “भाजपा कार्यकर्ता की मां” की मौत को लेकर कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन बिल्कुल नहीं करतीं.

महिला की मौत की असल वजह नहीं पता. लेकिन जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिलाओं को उत्पीड़न देकर जान से मार दिया गया.

तब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्यों चुप बैठे थे. Dharmendra Pradhan Mamta Banerjee attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ramnath-kovind-bypass-surgery/