Gujarat Exclusive > यूथ > BCCI ने धोनी को दी बड़ी जिम्मेदारी, टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बतौर मेंटोर होंगे शामिल

BCCI ने धोनी को दी बड़ी जिम्मेदारी, टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बतौर मेंटोर होंगे शामिल

0
889

कल देर रात टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को भी जगह दी है. लेकिन खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि धोनी मेंटोर की भूमिका निभाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान की अगुवाई में टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि धोनी से दुबई में इस बारे में बात हुई थी उन्होंने टी20 के लिए अपनी सहमति दी है. जिसके बाद मैंने अपने अन्य साथियों से इस बारे में बात की उसके बाद फैसला लिया गया कि भारत के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का मार्गदर्शन करेंगे.

टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का नाम

विराट कोहली, रोहित शर्मा, के.एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार

धोनी को सीमित ओवर में किस तरीके से जीत हासिल करनी है इसकी रणनीति बनाने में महारथ हासिल है. इसलिए बीसीसीआई ने धोनी को मार्गदर्शक बनाने का फैसला किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने धोनी के मेंटोर बनने के बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/assam-brahmaputra-river-two-boat-collision/