अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है. इस हिंसा के लिए जहां शक की सूई पार्षद ताहिर हुसैन पर टिकी है और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एसआईटी जांच भी कर रही है. वहीं अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है. देशद्रोह मामले में आरोपी जेएनयू छात्र उमर खालिद का एक विडियो वायरल हो गया है जिसमें वह ट्रंप के आने पर लोगों से सड़क पर उतरने की अपील कर रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में उमर खालिद कह रहा है कि हम वादा करते है कि 24 तारीख को जब डोनाल्ड ट्रंप हिन्दुस्तान आएंगे तो हम यह बताएंगे कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री और सरकार हिन्दुस्तान को बांटने का काम रही है. महात्मा गांधी के उसूलों की धज्जियां उड़ा रही है. हम यह बताएंगे कि हिंदुस्तान की आवाम हिंदुस्तान के हुक्मरानों के खिलाफ लड़ रही है. हिन्दुस्तान के हुक्मरान देश को बांटना चाहते हैं तो देश की आवाम जोड़ने के लिए तैयार है. हम तमाम लोग उस दिन सड़कों पर उतरकर आएंगे आप लोग आएंगे.
जिहादी ताकतों द्वारा ये साजिश पहले ही रच दी गई थी कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप भारत मे आएंगे उस दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग सड़को पर उतरेगा और देश को बदनाम करने की कोशिश करेगा । 17 फरबरी का उमर खालिद का ये भाषण उसी का सबूत है। pic.twitter.com/KH0ZYVn1VR
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 2, 2020
दिल्ली दंगों में मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. सोमवार को दिल्ली दंगों में मरने वाले लोगों की संख्या 46 तक पहुंच गई है जिसमें 38 की मौत गुरुतेग बहादुर अस्पताल और तीन की लोक नायक अस्पताल, एक जगप्रवेश और चार की डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में हुई है. रविवार को गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव बरामद किए गए थे. हालांकि पुलिस के अनुसार यह स्पष्ट नहीं कि शवों का संबंध दंगों से है या नहीं.