Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पिछले तीन दिनों में डीजल 60 पैसा हुआ सस्ता, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पेट्रोल की कीमत

पिछले तीन दिनों में डीजल 60 पैसा हुआ सस्ता, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पेट्रोल की कीमत

0
880

सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन कटौती कर बड़ी राहत दी है. तीन दिनों से लगातार की जाने वाली कटौती के बाद अब तक डीजल 60 पैसे सस्ता हो चुका है. लेकिन पेट्रोल वाहन चालकों को इस बीच कोई राहत नहीं मिली है क्योंकि तेल कंपनियों ने लगातार 34वें दिन भी पेट्रोल की कीत में कोई बदलाव नहीं किया. बीते दिन दर्ज की गई भाव वृद्धि की वजह से पूरे देश में पेट्रोल अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. diesel 60 paise cheaper

लगातार तीसरे दिन डीजल हुआ सस्ता  diesel 60 paise cheaper

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह तय कीमतों के मुताबिक पेट्रोल जहां 101.84 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल की कीमतों में 20 पैसे की कमी के बाद 89.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में भी डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 96.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. diesel 60 paise cheaper

कच्चे तेल की कीमत अपने न्यूनतम स्तर पर

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 34वें दिन कोई बदलाव नहीं किया. इससे पहले 17 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत पिछली बार 15 जुलाई को 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया था. लेकिन अब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद डीलज सस्ता होने लगा है लेकिन पेट्रोल की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. diesel 60 paise cheaper

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेल की कीमतों में कटौती नहीं करने का फैसला सुनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले पांच वर्षों में तेल बांड पर ब्याज में कुल 70,195.72 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. 1.34 लाख करोड़ रुपये के तेल बांड में से अब तक केवल 3,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. शेष 1.33 लाख करोड़ रुपये का भुगतान 2026 तक करने का फैसला किया गया है. diesel 60 paise cheaper

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-143/