Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ऐतिहासिक ऊंचाई पर तेल का भाव, आज फिर पेट्रोल की कीमत में वृद्धि

ऐतिहासिक ऊंचाई पर तेल का भाव, आज फिर पेट्रोल की कीमत में वृद्धि

0
733

नई दिल्ली: नवंबर के दूसरे दिन मंगलवार को पेट्रोल के दाम में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि आज डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. IOCL की ओर से आज सुबह जारी रेट लिस्ट के मुताबिक पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है. प्रति दिन होने वाली तेल की कीमतों में भाव वृद्धि की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमत ऐतिहासिल ऊंचाई पर पहुंच गई हैं.

देशवासी सोच रहे होंगे कि पेट्रोल के दाम कब पहले जैसे यानी 70-75 रुपये होंगे. हालांकि फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उलटफेर की कोई संभावना नहीं दिख रही है. अगर इसी तरीके से कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही तो आने वाले दिनों में पेट्रोल की कीमत 150 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी. बीते कुछ दिनों से होने वाली वृद्धि की वजह से पूरे भारत में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है.

जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के जारी रहने की संभावना है. इसलिए स्थानीय स्तर पर राहत तभी मिलेगी जब सरकार कोई बड़ा कदम उठाएगी. इसका मतलब है कि सरकार को वसूले जा रहे टैक्स की मात्रा को कम करना चाहिए. मौजूदा वक्त में केंद्र और राज्य सरकारें करीब 50 रुपये प्रति लीटर सिर्फ टैक्स वसूल रही है. जब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आएगी तब सरकार टैक्स बढ़ा सकती है.

एक समय था जब कच्चे तेल भारत को 10 रुपये प्रति लीटर से भी कम दाम में मिल रहा था. लेकिन फिर भी सरकार ने देशवासियों को 70 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा कीमत में पेट्रोल दे रही थी. उस समय मोदी सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया था. हालांकि, अब जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है, तब मोदी सरकार को टैक्स कम करना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों के सहारे पेट्रोल-डीजल के नाम पर लोगों को लूट रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anil-deshmukh-arrested-in-ed-money-laundering-case/