Gujarat Exclusive > राजनीति > महबूबा की रिहाई पर खुश हुए दिग्विजय तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह है उनकी असल मानकिसता

महबूबा की रिहाई पर खुश हुए दिग्विजय तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह है उनकी असल मानकिसता

0
596
  • महबूबा मुफ्ती की रिहाई से मध्य प्रदेश में शुरू हुई सियासी बयानबाजी
  • दिग्विजय ने कहा क्या काश्मीर के हालातों में कोई सुधार हुआ है
  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दिग्गी पर किया पलटवार

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती 14 महीनों बाद रिहा हो गई हैं. रिहाई के बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली दरबार की ओर से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा जिस गैर कानूनी तरीके से छीना गया है उसे वापस लेने के लिए हमारा जद्दोजहद जारी रहेगा.

पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की रिहाई का असर मध्य प्रदेश की सियासत में भी देखने को मिला.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्जविज सिंह ने ट्वीट कर स्वागत किया को राज्य के गृह मंत्री उनकी मानसिका को झाकने लगे.

मुफ्ती की रिहाई से मध्य प्रदेश में शुरू हुई सियासी बयानबाजी

मुफ्ती को पिछले साल 4 अगस्त को उस समय नजरबंद कर दिया गया था. जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था.

उनके रिहाई की खबर सामने आने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा “मेहबूबा मुफ़्ती को रिहा किया गया मैं स्वागत करता हूँ.

लेकिन 1 वर्ष पहले के हालात और 370 हटाने से अब, क्या आतंकवाद समाप्त हो गया? क्या काश्मीर के हालातों में कोई सुधार हुआ है? लगता तो नहीं है.

 

 

यह भी पढ़ें: रिहा होने के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा- हक वापस लेने के लिए जारी रहेगा जद्दोजहद

इतना ही नहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा “और मेहबूबा जी भी ऐसी शक्सियत जिसे भाजपा ने समर्थन दे कर J&K का मुख्यमंत्री बनाया था.

यह लोग किसी के सगे नहीं हैं “मैं मेरा और अपना” यही इनकी रणनीति है और यही राजनीति है. बस इनका भला होता रहे बाक़ी जाएँ जहन्नुम में. नितीश जी होशियार ख़बरदार अब आप Radar पर हैं.”

 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा “वाह.. दिग्विजय जी वाह!

आपने कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर खुशी जताई है लेकिन अनुच्छेद 370 हटने पर आप खुश नहीं हुए थे. इससे आपकी असल मानसिकता पता चलती है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mehbooba-mufti-news/