Gujarat Exclusive > राजनीति > विवादों में फिर फंसे दिग्विजय सिंह, कहा- सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल

विवादों में फिर फंसे दिग्विजय सिंह, कहा- सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल

0
790

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. क्लब हाउस चैट के दौरान दिग्विजय सिंह ने कथित तौर कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 को फिर से बहाल कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्ज देने वाले आर्टिकल को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले पर दुख व्यक्त किया. Digvijay Singh J&K Chat Leaked

दिग्विजय सिंह के वायरल चैट से बढ़ा विवाद

मामला सामने आने पर भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा नेता दिग्विजय की वायरल चैट को राष्ट्रद्रोह की सज्ञा देने की कोशिश कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इस मामले को लेकर दिग्गी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह क्लब हाउस में भारत के खिलाफ बोल रहे और पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं. ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना बता दिया था, इन्होंने ही 26/11 के हमले को RSS की साजिश बताया था. Digvijay Singh J&K Chat Leaked

भाजपा ने कांग्रेस को पाकिस्तान प्रेमी करार दिया Digvijay Singh J&K Chat Leaked

इतना ही नहीं संबित पात्रा ने आगे कहा कि दिग्विजय जी कहते हैं कि अगर मोदी जी सत्ता से हटते हैं और कांग्रेस सरकार बनती है तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से स्थापित करेगी. यह दर्शाता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के विचार एक जैसे हैं. दिग्विजय सिंह ने जो आज कहा है उसके लिए पहले से स्टेज मैनेज रहा होगा. Digvijay Singh J&K Chat Leaked

गौरतलब है कि दावा किया जा रहा है कि इस चैट में एक पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद था. इस पत्रकार से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 के फैसले पर अफसोस का इजहार किया था. इतना ही नहीं क्लब हाउस चैट में कहा था कि इन दिनों कश्मीर में न लोकतंत्र है और ना ही कश्मीरियत बचा है. एक दौर में जम्मू-कश्मीर का राजा हिंदू हुआ करता था और सब मिलकर साथ रहते थे. Digvijay Singh J&K Chat Leaked

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-2/