Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर बरसे दिग्विजय सिंह

अहमदाबाद: नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर बरसे दिग्विजय सिंह

0
916

अहमदाबाद: संघ और भाजपा पर अक्सर विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह अहमदाबाद के दौरे पर हैं. आज सुबह दिग्विजय सिंह ने अहमदाबाद के कांग्रेस दफ्तर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर हमला बोला.

अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि तबसे लेकर आज तक अगर डिजिटल लेनदेन ज़्यादा होता तो मार्केट में कैश लिक्विडिटि कम होनी चाहिए थी. भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंकवाद समाप्त होना चाहिए था, फेक करेंसी खत्म होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज जबकि बैंकों को लिक्विडिटी क्रंच है तो आखिर ये गया कहां.

इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि सितंबर 2016 में आरबीआई के आंकड़ो के मुताबिक मार्केट में 17.8 लाख करोड़ करेंसी थी. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक आज ये करेंसी बढ़कर 27 लाख करोड़ हो गई है. साफ नहीं किया जा रहा है कि ये 9 लाख करोड़ करेंसी हमारे मार्केट में कैसे आई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhinagar-municipal-election-corona-infected/