Gujarat Exclusive > राजनीति > दिग्विजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, बीजेपी नेताओं ने दर्ज करवाया मामला

दिग्विजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, बीजेपी नेताओं ने दर्ज करवाया मामला

0
1235

मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच उपचुनाव की भी तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर राज्य की सियासी पारा भी काफी गरम है. अभी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और सिंधिया का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद जमकर सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला था लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडिया अपलोड करने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की मुश्किलें बढ़ गई है.

मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के कथित वीडियो को लेकर क्राइम ब्रांच में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. भोपाल में देर रात क्राइम ब्रांच पहुंचे बीजेपी नेताओं ने दिग्गी के खिलाफ शिकायत की और सीएम के वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. बीजेपी नेताओं की शिकायत पर दिग्विजय के खिलाफ धारा 465, 505 (2) और 500 के तहत केस दर्ज हुआ है.

मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कूटरचित वीडियो ट्वीटर पर डालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई. जिसकी शिकायत बीजेपी नेताओं ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर की. पार्टी नेताओं ने दिग्विजय के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की.

गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. साथ में उन्होंने लिखा था, “शिवराज ‘अगर हम सरकार नहीं गिराते तो हमें बर्बाद कर देते’. बुरे कर्म करोगे तो कब तक बचोगे.” वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने दावा किया कि यह काफी पुराना वीडियो है और इसमें तोड़ मरोड़ की गई है. जो एक दंडात्मक अपराध है इसलिए हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-of-corona-in-capital-delhi-all-party-meeting-will-be-held-today/