Gujarat Exclusive > राजनीति > दिग्विजय के बयान पर सिंधिया का पलटवार, कहा- गद्दार कौन जनता तय करेगी

दिग्विजय के बयान पर सिंधिया का पलटवार, कहा- गद्दार कौन जनता तय करेगी

0
306

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बागी होने पर मध्य प्रदेश में सत्ता की सुख भोग रही कांग्रेस के हाथों से सत्ता निकल गई थी. जिसके बाद एक लंबे सियासी ड्रामे और सियासी दांव पेच के बाद कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद एक बार फिर एमपी में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने थे. उसके 24 सीटों पर एक बार फिर से हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई थी. इस पूरे मामले में सिंधिया की मुख्य भूमिक थी. उसके बाद वह भाजपा में शामिल हुए थे और राज्यसभा सांसद बनने के बाद वह केंद्रीय मंत्री बन गए हैं.

लेकिन उनके इस बगावत की कसर आज भी कांग्रेस झेल रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर से सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे महाराज सिंधिया जी ने अगर कांग्रेस के साथ गद्दारी न की होती तो आज भी कमलनाथ जी की सरकार बनी रहती.

दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह जितना भी उकसाने की कोशिश करें वह उनकी स्थित और मानसिक संतुलन दर्शाती है. उन्होंने गद्दारी के बारे में जो कहा मैं बस यही कहुंगा कि जो ओसामा को ओसामा जी कहे और जो धारा 370 हटाने की बात कहे, गद्दार कौन है वह जनता तय करेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/wasim-rizvi-accepted-hinduism/