मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव होने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने तंज कसा है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने तंज करते हुए कहा कि आपको सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना था.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘’दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. ’’
दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें। https://t.co/Ob4lhKuobp
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 25, 2020
उन्होंने आगे लिखा, ‘’आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखना था जो आपने नहीं रखा.
मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते. आगे अपना खयाल रखें.’’
आज आई पॉजिटिव रिपोर्ट
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह के आज कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई.
हालांकि उन्होंने कहा कि वे लोगों के लिए अस्पताल से काम करते रहेंगे ताकि कोई काम नहीं रुके.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह हुए कोरोना से संक्रमित
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘’ मेरे शुभेच्छुओं ने मेरे लिए जो शुभकामनाएं दी हैं, मैं उसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने आगे लिखा, जनता का कोई काम बाधित न हो, इसलिए अस्पताल से काम करता रहूंगा.
आप सभी से आग्रह है कि मास्क पहनें, दो गज की दूरी पर रहें और सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अवश्य करें.’’
चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं सीएम
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं डॉक्टर की सलाह पर चिरायु अस्पताल में एडमिट हो गया हूं.
वहां सभी प्रकार के टेस्ट किये गये हैं. मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं.”
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के ज़रा भी लक्षण आए तो लापरवाही न बरतें. तत्काल टेस्ट कराएं और उपचार प्रारम्भ करें.’’
सीएम ने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं.
प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी रखें.
जरा सी असावधानी कोरोना वायरस को निमंत्रण देती है.’’