Gujarat Exclusive > राजनीति > ‘राम मंदिर शिलान्यास मान्यताओं के विपरीत, क्षमा करना प्रभु’

‘राम मंदिर शिलान्यास मान्यताओं के विपरीत, क्षमा करना प्रभु’

0
620

आज अयोध्या नगरी में इतिहास रचने वाला है. वर्षों के इंतजार के राम मंदिर की नींव आज रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से भूमि पूजन किया जाएगा. उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भूमिपूजन के मुहुर्त पर सवाल उठाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंदिर का ‘शिलान्यास’ वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु, हमें क्षमा करना.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हैशटैग #राम_मंदिर_निर्माण_मुहूर्त के साथ ट्वीट कर कहा कि आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का ‘शिलान्यास’ वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना. यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है. जय सिया राम.

 

अखिलेश ने जताई उम्मीद

इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भूमि पूजन को लेकर ट्वीट किया.

उन्होंने कहा, ‘जय महादेव जय सिया-राम. जय राधे-कृष्ण जय हनुमान. भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.’

यह भी पढ़ें: भूमि पूजन से पहले जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम ने जलाए दीप

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया है.
इसमें उन्होंने संविधान की मूल प्रति की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें श्री राम और माता सीता के साथ लक्ष्मण की तस्वीरें हैं.

 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी राम भक्तों का अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी है.

 

अयोध्या में कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.

अयोध्या के बाहर और भीतर कई नाके बनाए गए हैं जहां हर गाड़ियों की चेकिंग हो रही है.
बाहर से किसी वाहन को अंदर आने की अनुमति नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने जा रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/owaisi-on-ram-mandir/