मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन की जानकारी सामने आने पर फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल छाया हुआ है. फैंस सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 98 वर्षीय दिलीप कुमार ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. पिछले दिनों सांस लेने में दिक्कत की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही साथ पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. Dilip Kumar Tribute
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा “उन्हें पूरे उपमहाद्वीप में पसंद किया गया. उनका निधन एक युग का अंत है. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा ज़िदा रहेंगे. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.” Dilip Kumar Tribute
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा ”उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना.” Dilip Kumar Tribute
बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता राज बब्बर ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख का इजहार करते हुए कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने दिलीप साहब के साथ काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत दुख है. फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत बड़ा अदाकार, बहुत बड़ा टीचर, बहुत बड़ा प्रोफेसर खो दिया है. Dilip Kumar Tribute
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा हिंदी फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है. युसुफ़ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था. वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर कहा कि एक महान कलाकार, एक महान अभिनेता जिनकी भूमिकाएं अलग-अलग फिल्मों में देखकर ऐसा लगता ही नहीं था कि कोई कलाकार काम कर रहा है. वो हर पात्र को जीते थे. भारतीय सिनेमा जगत उनके बिना अधूरा है. Dilip Kumar Tribute
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/actor-dilip-kumar-passes-away/