Gujarat Exclusive > गुजरात > दिनेश शर्मा के इस्तीफा के बाद दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस, समर्थकों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन

दिनेश शर्मा के इस्तीफा के बाद दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस, समर्थकों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन

0
1110
  • अहमदाबाद नगर निगम में विपक्ष के नेता दिनेश शर्मा ने कल दिया था इस्तीफा
  • दिनेश शर्मा के इस्तीफा के बाद दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस
  • प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर समर्थक सिर मुंडवाकर किया विरोध प्रदर्शन

अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दिनेश शर्मा के इस्तीफे देने के बाद कांग्रेस दो हिस्सों बंट गई है. विवादों के बीच इस्तीफा देने के बाद दिनेश शर्मा के समर्थक शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिनेश शर्मा के समर्थक अपना सिर मुंडवाकर कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि घटना को लेकर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस

उल्लेखनीय है कि दिनेश शर्मा ने कल इस्तीफा दे दिया था. दिनेश शर्मा के समर्थक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध कर रहे हैं. दो विधायकों के दबाव में आने की वजह से इस्तीफा देने की बात चल रही है.

उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा, “मैंने पार्टी के हित में इस्तीफा दिया है और मैं कांग्रेस के सैनिक के रूप में काम करता रहूंगा.”

इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने एक पत्र लिखा था जिसमें एएमसी नेता प्रतिपक्ष दिनेश शर्मा के इस्तीफे की मांग की गई थी. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

कांग्रेस के दो विधायक इस्तीफा के लिए बना रहे थे दबाव

इससे पहले भी अहमदाबाद के कई कांग्रेसी विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर गुजरात प्रभारी राजीव सातव को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि एएमसी नेता प्रतिपक्ष दिनेश शर्मा को अभी उनके पद से नहीं हटाना चाहिए.

इसके पीछे का कारण बताते हुए कांग्रेसी विधायकों ने कहा था कि अगर ऐसा होगा तो पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है.

वहीं बापूनगर विधायक हिम्मत सिंह पटेल के खेमे के कुछ विधायक दिनेश शर्मा के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने उनकी मांग को खारिज कर दिया और उपचुनाव की तैयारियों का आह्वान किया था.

गौरतलब हो कि दिनेश शर्मा को यह जिम्मेदारी कांग्रेस के दिवंगत नेता बदरुद्दीन शेख के कार्यकाल के बाद दी गई थी. जब से उनको यह जिम्मेदारी मिली थी तभी से विवाद चल रहा था.

इससे पहले भी कई बार दिनेश शर्मा पर इस्तीफा का दबाव डाला गया था. दिनेश शर्मा ने ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया है जब राज्य में 8 विधानसभा सीटों पर उचचुनाव होने वाला है.

उपचुनाव से पहले शर्मा का इस्तीफा कई सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही साथ विपक्ष को कांग्रेस का घेराव करने का भी मौका दे दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-opposition-leader-resigns-news/