Gujarat Exclusive > राजनीति > टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी, कहा- इस पल का इंतजार था

टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी, कहा- इस पल का इंतजार था

0
422

Dinesh Trivedi joins BJP: बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस में टूट का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजदूगी में बीजेपी में शामिल हुए. जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का बीजेपी में स्वागत किया. Dinesh Trivedi joins BJP

हाल में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को छोड़ने वाले नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कमल का दामन थाम लिया. Dinesh Trivedi joins BJP

यह भी पढ़ें: कोरोना के नए मामले बढ़ा रहे चिंता, 18 हजार नए मरीज मिले

इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेन्द्र प्रधान मौजूद थे. इस अवसर पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी में आना सुनहरा पल है. Dinesh Trivedi joins BJP

ममता पर साधा निशाना

दिनेश त्रिवेदी ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें इस स्वर्ण पल का इंतजार था. मेरी कभी कारोबार में दिलचस्पी नहीं है. आज हमने ‘जनता परिवार’ से जुड़ गया. वहीं दूसरी पार्टी वो लोगों की सेवा नहीं करते, लेकिन वहां एक परिवार की सेवा करनी पड़ती है. खास पार्टी में खास परिवार की सेवा की जाती है. मैं टीएमसी से पूरी तरह तंग हो चुका हूं. Dinesh Trivedi joins BJP

उन्होंने कहा कि एक परिवार में पार्टी सर्वोपरि है. उन्होंने कहा आज बंगाल मे ऐसा माहौल है कि वहा की जनता ये कहती थी कि आप इस पार्टी में क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज यह हालत हो गई है कि एक स्कूल बनाने के लिए चंदा देना पड़ रहा है. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल में लगातार हिंसा बढ़ रही है. वहां पर हिंसा और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है. ऐसे में बंगाल की जनता खुश है कि वहां पर असली परिवर्तन होने जा रहा है. Dinesh Trivedi joins BJP

मिथुन चक्रवर्ती हो सकते हैं शामिल

फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल की अटकलें तेज हो गई हैं. इस सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जनता और प्रधानमंत्री मोदी ही सबसे बड़ी हस्ती हैं. हम सार्वजनिक रूप से आने वालों का स्वागत करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को डब्ल्यूबी में पीएम मोदी की रैली में भाजपा में शामिल होंगे. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी भाजपा से जुड़ने की अटकलें हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें