दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी का खेमा ऊपर से भले ही शांत दिख रहा हो लेकिन अंदरखाने बेचैनी तेज है. हार के कारणों पर अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी से जवाब मांगा है. इस बैठक में हार के कारणों पर चर्चा हो रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार मनोज तिवारी बैठक में पहुंच चुके हैं.
A meeting between BJP national president Jagat Prakash Nadda and Delhi BJP chief Manoj Tiwari is underway in Delhi. (file pics) pic.twitter.com/pvGUyjKSOE
— ANI (@ANI) February 13, 2020
चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही थी कि इस बार वह 45 से अधिक सीटें जीतेगी. खुद मनोज तिवारी भी लगातार 48 सीटें जीतने की हुंकार भर रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है बीजेपी का रथ सिर्फ 8 सीटों पर थम गया. मनोज तिवारी के साथ पार्टी के संगठन मंत्री बीएल. संतोष भी जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं.
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने शिकस्त के बाद अब हार को लेकर मंथन शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में लगातार 0 आने पर भूचाल शुरू हो गया है. कांग्रेस में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, प्रभारी पीसी चाको ने अपना इस्तीफा दे दिया था. दोनों नेताओं के इस्तीफे को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकार कर लिया है.