नई दिल्ली: ओमीक्रॉन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है. केंद्र के निर्देश के बाद कई राज्य सरकारों ने कोरोना की वजह से लागू प्रतिबंधों को सख्त कर दिया है. संक्रमण के आंकड़ों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या तीसरी लहर आ गई है. इन्हीं आशंकाओं के बीच राज्य सरकारों ने अब सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. नाइट कर्फ्यू, स्कूल बंद और धारा 144 को लागू करना शुरू कर दिया गया है.
कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच भाजपा शासित राज्य बिहार में तालाबंदी की संभावना है. लॉकडाउन लागू करने के एक सवाल के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री नितिन कुमार ने कहा कि बिहार में लॉकडाउन पर फैसला 5 जनवरी की बैठक के बाद लिया जाएगा. हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि उनका समाज सुधार अभियान अभी भी जारी है. बिहार में अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है, लेकिन कल की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा.
नीतीश ने आगे कहा कि बिहार में लॉकडाउन पर फैसला कल लिया जाएगा. यह निर्णय एक सप्ताह या पांच दिनों के लिए हो सकता है. यहां टेस्टिंग बहुत अच्छे से किया जा रहा है, हर दिन 2 लाख लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन अब अचानक से पॉजिटिव केस बढ़ गए हैं. कल शाम मौजूदा परिस्थिती को देखने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.
बिहार में बच्चों के लिए टीकाकरण का आगाज
बिहार के पटना में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की. इस मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है. यह कार्य अब तेजी से होगा. हमने सर्वेक्षण से पता किया कि 15-18 साल के बीच के बच्चों की कितनी संख्या है. जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के सैंपल बाहर भेजने की बजाए अब इसकी जांच भी आज से यही होगी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-begins-nationwide-vaccination-for-children/