भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्नाटक में संघ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. राजरत्न अंबेडकर ने कहा कि ‘आप लोगों ने मेरा पाकिस्तान वाला वीडियो देखा होगा. वहां भी मैंने कहा था कि RSS भारत का आतंकी संगठन है. उसको बैन करवाओ. मेरे पास सबूत है. पीएम मोदी जी के बगल में एक साध्वी बैठी हैं और वो इंटरव्यू में कहती हैं कि भारतीय सेना के पास जब बारूद खत्म हो गया, जब गन खत्म हो गया. जब पूरा विस्फोटक सामग्री खत्म हो गई. तब RSS ने वो विस्फोटक, वो बारूद, वो गन और वो बम भारतीय सेना को मुहैया करवाए थे. उन्होंने कहा कि RSS को बैन करवाया जाए.
राजरत्न अंबेडकर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि RSS के पास इतने बम कहां से है, इतना गोला बारूद कहां से आया, इतनी बंदूकें कहां से आईं? प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर ये साध्वी ऐसा बयान देती हैं. जिस घर में बारूद पाया जाए, क्या वो घर या घर का लड़का आतंकी नहीं कहा जाएगा. जिस संगठन के पास इतना बारूद है क्या वो संगठन आतंकी संगठन नहीं है? इनके लोग आज आतंकी कामों में पकड़े जा रहे हैं. ऐसे संगठनों को विश्व में बैन लगाना चाहिए. वो काम हम कर रहे हैं.’
#WATCH Rajaratna Ambedkar, Dr BR Ambedkar’s great-grandson, in K’taka: …I’d said RSS is India’s terrorist org,get it banned…A sadhvi sits beside PM&says that when Indian Army exhausted its arms&ammunition,RSS provided them that. How did RSS get that arms&ammunition?…(26.01) pic.twitter.com/PMmtLX2afc
— ANI (@ANI) January 27, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले संघ जनसंख्या नियंत्रण कानून और हर भारतीय हिन्दू है जैसे बयान देकर विवादों में आ चुकी है. इतना ही नहीं बीजेपी ने संघ को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुस्लिमों में फैली गलतफहमी को दूर करने की भी जिम्मेदारी दी है.