Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीआर अंबेडकर के पड़पोते का विवादित बयान, संघ को बताया ‘आतंकी संगठन’

बीआर अंबेडकर के पड़पोते का विवादित बयान, संघ को बताया ‘आतंकी संगठन’

0
437

भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्नाटक में संघ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. राजरत्न अंबेडकर ने कहा कि ‘आप लोगों ने मेरा पाकिस्तान वाला वीडियो देखा होगा. वहां भी मैंने कहा था कि RSS भारत का आतंकी संगठन है. उसको बैन करवाओ. मेरे पास सबूत है. पीएम मोदी जी के बगल में एक साध्वी बैठी हैं और वो इंटरव्यू में कहती हैं कि भारतीय सेना के पास जब बारूद खत्म हो गया, जब गन खत्म हो गया. जब पूरा विस्फोटक सामग्री खत्म हो गई. तब RSS ने वो विस्फोटक, वो बारूद, वो गन और वो बम भारतीय सेना को मुहैया करवाए थे. उन्होंने कहा कि RSS को बैन करवाया जाए.

राजरत्न अंबेडकर ने सवाल उठाते हुए पूछा कि RSS के पास इतने बम कहां से है, इतना गोला बारूद कहां से आया, इतनी बंदूकें कहां से आईं? प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर ये साध्वी ऐसा बयान देती हैं. जिस घर में बारूद पाया जाए, क्या वो घर या घर का लड़का आतंकी नहीं कहा जाएगा. जिस संगठन के पास इतना बारूद है क्या वो संगठन आतंकी संगठन नहीं है? इनके लोग आज आतंकी कामों में पकड़े जा रहे हैं. ऐसे संगठनों को विश्व में बैन लगाना चाहिए. वो काम हम कर रहे हैं.’

गौरतलब हो कि इससे पहले संघ जनसंख्या नियंत्रण कानून और हर भारतीय हिन्दू है जैसे बयान देकर विवादों में आ चुकी है. इतना ही नहीं बीजेपी ने संघ को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुस्लिमों में फैली गलतफहमी को दूर करने की भी जिम्मेदारी दी है.