Gujarat Exclusive > राजनीति > साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, विदेशी महिला का पुत्र देशभक्त नहीं हो सकता

साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, विदेशी महिला का पुत्र देशभक्त नहीं हो सकता

0
1546

विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर से राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गई हैं. भोपाल में एक प्रोग्राम में उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनके देशभक्ति पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश महिला से जन्मा शख्स देशभक्त नहीं हो सकता.

इस मौके पर उन्होंने चाणक्य नीति का उदाहरण देते हुए कहा कि चाणक्य कहते हैं कि मिट्टी से जन्मा व्यक्ति ही अपने देश की रक्षा कर सकता है. लेकिन दो देशों की नागरिकता रखने वाले कैसे देशभक्ति दिखा सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस में ना तो सभ्यता है और न ही संस्कार, राष्ट्रभक्ति कहां से आएगी.

चीन-भारत सीमा पर जारी गतिरोध के बाद से कांग्रेस लगातार हमला बोल रही है और केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है. भाजपा की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, संबित पात्रा कांग्रेस पर पलटवार कर चुके हैं. ऐसे में अब पलटवार के मैदान में सांसद साध्वी प्रज्ञा आ गई हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नैतिकता और देशभक्ति जैसे मूल्यों से कोसो दूर है.

गौरतलब हो कि भाजपा अक्सर सोनिया गांधी के विदेशी मूल का होने को लेकर हमला बोलती है. इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी चीन विवाद को लेकर मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. भाजपा की ओर से केंद्र सरकार के बचाव के लिए कई दिग्गज नेता मैदान में आ चुके हैं. लेकिन सांसद साध्वी प्रज्ञा का बयान एक बार फिर विवाद को पैदा कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-protests-nationwide-against-rising-petrol-and-diesel-prices/