Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का विवादित बयान, देश में रहने के लिए भारत माता की जय कहना पड़ेगा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का विवादित बयान, देश में रहने के लिए भारत माता की जय कहना पड़ेगा

0
529

पूरे देश में जहां इन दिनों एनआरसी और सीएए को लेकर एक खास धर्म को मानने वाले लोगों में डर का माहौल छाया हुआ है. ऐसे में एक बार फिर से भारत माता की जय कहने का मामला जोर पकड़ लिया है.

महाराष्ट्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक समारोह में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि क्या इस देश को हम धर्मशाला बनाएंगे? क्या इस देश में कोई भी आकर रह पाएगा? इस विषय पर विचार करना पड़ेगा. इस विचार को स्पष्ट करना पड़ेगा कि भारत में भारत माता की जय कहना ही पड़ेगा. ऐसे लोग ही यहां रह पाएंगे. इस विचार को हमें स्पष्ट करना ही पड़ेगा.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि भारत में रहने के लिए भारत माता की जय कहना ही पड़ेगा। धर्मेंद्र प्रधान ने नागरिकता संशोधन कानून पर कहा कि क्या नेता जी सुभाष चंद्र बोस का बलिदान बेकार जाएगा? क्या भगत सिंह का बलिदान बेकार जाएगा? क्या लोगों ने स्वतंत्रता के लिए इसलिए लड़ाई लड़ी ताकि आजादी के 70 साल बाद देश इस विषय पर विचार करेगा कि निगरिकता गिनें या न गिनें?