Gujarat Exclusive > यूथ > सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिव्यांका ने मांग कैप्शन, जब दुपट्टा पकड़ दिव्यांका त्रिपाठी को खींच ले गए अमिताभ

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दिव्यांका ने मांग कैप्शन, जब दुपट्टा पकड़ दिव्यांका त्रिपाठी को खींच ले गए अमिताभ

0
800

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और टीवी की सबसे पॉपुलर कलाकारों में से एक दिव्यांका त्रिपाठी एक साथ एक ही मंच पर नजर आए. दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को दुपट्टे से पकड़कर ले जा रहे हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी ने अमिताभ बच्चन के साथ वाले वीडियो को शेयर कर फैन्स से कैप्शन की भी डिमांड की है. इस वीडियो को शेयर किए हुए एक घंटा भी नहीं हुआ है और इसे एक लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे हैं कि जो भरोसा करता है उस पर भरोसा करना.

बता दें कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में एक दो नहीं बल्कि चार फिल्मों में का कर रहे हैं. इसमें चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड और गुलाबो सिताबो शामिल हैं. फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ, इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे तो वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ में वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे.