Gujarat Exclusive > देश-विदेश > खराब वायु गुणवत्ता वाले दिल्ली-NRC सहित राज्यों में NGT ने 30 नवबंर तक पटाखों पर लगाया बैन

खराब वायु गुणवत्ता वाले दिल्ली-NRC सहित राज्यों में NGT ने 30 नवबंर तक पटाखों पर लगाया बैन

0
1072

कोरोना संकट की वजह से भारत के कई त्योहारों पर ग्रहण लग चुका है. दिवाली के त्योहार पर भी कोरोना का ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है. Diwali cracker ban

राजधानी दिल्ली एनआरसी सहित अन्य राज्यों में जहां वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर को पहुंच चुका है वहां दिवाली के मौके पर सभी तरह के पटाखा फोड़ने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली एनसीआर में 9 नवंबर आधी रात से 30 नवंबर तक सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल के खिलाफ पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला सुनाया है.

सिर्फ ग्रीन पटाखे फोड़ने की इजाजत Diwali cracker ban

एनजीटी के अनुसार जिन राज्यों के शहरों और कस्बों का एयर क्वालिटी मध्यम या उससे नीचे है सिर्फ उसी शहर और कस्बे में ग्रीन पटाखे फोड़ने और बेचने की इजाजत दी गई है.

इतना ही नहीं एनजीटी के अनुसार दिवाली, छठ, नए साल और क्रिसमस के मौके पर सिर्फ दो घंटों के बीच आतिशबाजी की जा सकेगी.

एनजीटी ने अपने आदेश में कहा कि जिन शहरों में पिछले साल नवंबर की तुलना में इस साल वायु गुणवत्ता ठीक स्तर पर है, वहां केवल ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएंगे.

पटाखों का उपयोग दीपावली के दिन सिर्फ दो घंटे के लिए होगा. इसके अलावा किसी और दिन पटाखे नहीं चलाए जाएंगे.

दिल्लीवासियों से केजरीवाल ने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण और कोरोना से जंग लड़ने के लिए आज एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कहा कि दिल्ली पिछले काफी दिनों से प्रदूषण का मार झेल रही है.

इसलिए दिल्लीवासी उस दिन शाम 7.39 बजे एक साथ मिलकर लक्ष्मी पूजन करें और कोरोना व प्रदूषण को भगाने का संकल्प लें.Diwali cracker ban

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कोरोना की स्थिति काफी खराब हो गई है.

इस साल भी लें शपथ दिवाली पर नहीं जाएंगे पटाखे

केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछली बार भी पटाखा ना जलाने की शपथ ली थी और साथ मिलकर दिवाली का त्योहार मनाया था. इस बार भी हम सब मिलकर दिवाली का जश्न मनाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस बार दिवाली के मौके पर अलग इंतजाम किया है. इस बार हम दिवाली के दिन शाम 7.39 पर दो करोड़ लोग मिलकर लक्ष्मी पूजन करेंगे.

इसका टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. Diwali cracker ban

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tejashwi-yadav-birthday/