Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में दिवाली पर इस बार भी पटाखों की बिक्री पर रोक, सीएम ने दी जानकारी

दिल्ली में दिवाली पर इस बार भी पटाखों की बिक्री पर रोक, सीएम ने दी जानकारी

0
974

पिछले साल दिवाली में कोरोना की वजह से दिल्ली में पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दिया गया था, कुछ इसी तरीके का फैसला इस साल भी किया गया है. दिवाली की वजह से हर साल देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है. इतना ही नहीं सर्दियों के मौसम में बढ़ते प्रदूषण पर काबू करने के उपायों के तहत इस बार भी इस बार भी दिवाली पर हर तरह के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर केजरीवाल सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है. जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.”

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा “पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था. सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें.”

बैन के बावजूद दिल्ली में जमकर फोड़े गए पटाखे

पिछले साल राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद खूब पटाखे फोड़े गए जिसकी वजह से पूरे दिल्ली में धुंध छा गया. दिल्ली के सोनिया विहार में पीएम 2.5 के स्तर 500 को पार कर गया है. दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी की वजह से खराब हुए प्रदूषण की वजह से दीवाली की अगली सुबह दिल्ली में धुंध छाई रही जिसकी वजह से विजिविलिटी 200-300 मीटर के करीब रही. जिसकी वजह से दिल्ली की हवा जहरीली हो गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-168/