Gujarat Exclusive > राजनीति > DMK ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल के भाव कम करने का वादा

DMK ने जारी किया घोषणा पत्र, सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल के भाव कम करने का वादा

0
384

तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आज घोषणा पत्र जारी किया और कई वायदे किए. तमिलनाडु में डीएमके के घोषणा पत्र में एलपीजी, पेट्रोल सस्ता करने का वादा किया गया है. DMK

चेन्नई में घोषणापत्र जारी करते हुए स्टालिन ने ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए सस्ते किये जाएंगे. DMK

यह भी पढ़ें: सूरत में 85 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित निकले, कई स्कूल बंद हुए

डीएमके ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 5 और 4 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी देने का वादा किया है. DMK

डीएमके सांसद टी शिवा ने कहा, ‘यह आज लोगों पर बहुत बड़ा बोझ है. केंद्र और राज्य सरकारें एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ा रही हैं. जब हम सत्ता में आएंगे, हम तेल की कीमतें कम करेंगे.’ DMK

कैसा है सीटों का बटवारा

तमिलनाडु में साल 2011 से सत्ता से बाहर डीएमके ने अन्नाद्रमुक को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस, वाम दलों, एमडीएमके, वीसीके और अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है. डीएमके ने विधानसभा की कुल 234 सीटों में से उनके लिए 61 सीटें छोड़ी है. डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छह-छह सीटें, भारतीय संघ मुस्लिम लीग तीन और एमएमके 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. DMK

बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा के लिए 6 अप्रैल को चुनाव होना है. डीएमके ने अब तक 176 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस बार के चुनाव में डीएमके प्रमुख स्टालिन कोलाथुर सीट से ताल ठोकेंगे. चुनाव के बाद राज्य में हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी. DMK

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें