गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कल गुजरात में एक बार फिर 1500 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए.
जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 10 हजार के करीब पहुंच गई है.
नए मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक बार फिर सबसे ज्यादा 291 नए मामले दर्ज किए गए.
इसके साथ ही बीते 24 घंटे में राज्य में 20 लोगों की जान गई जिनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 13 लोगों की मौत हुई.
कोरोना की चपेट में आ रहे हैं डॉक्टर doctor corona infected
अहमदबाद शहर में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सबसे ज्यादा कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले डॉक्टरों को संक्रमित होने के खतरा बना रहता है.
मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में काम करने वाले पांच और डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कई कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
हाल ही में अस्पताल के मेडिसिन विभाग सहित अन्य विभाग, विभाग के प्रमुख कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. doctor corona infected
यह भी पढ़ें: बिना मास्क पहने लोगों को कैसे भेजा जाए कोविड सेंटर, गुजरात सरकार नहीं ले पाई फैसला
सिविल अस्पताल में चल रहा है इलाज
अब जानकारी सामने आ रही है कि सिविल अस्पताल में ड्यूटी करने वाले 5 अन्य डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल इन सभी डॉक्टरों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है.
अब तक सिविल अस्पताल में ड्यूटी करने वाले 462 डॉक्टर और नर्स कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. doctor corona infected
एक तरफ जहां अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसकी वजह से डॉक्टरों की कमी महसूस की जा रही है.
इसलिए पूरे राज्य के डॉक्टरों को कोरोना रोगियों का तत्काल उपचार के लिए प्रतिनियुक्ति पर अहमदाबाद लाया गया है.
सिविल मेडिकल स्टाफ अब खुद चिंतित हो गया है क्योंकि डॉक्टर भी भारी संख्या में कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. doctor corona infected
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-update-3/