Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कोरोना के चपेट में डॉक्टर दम्पति, संक्रमित के इलाज के बाद बने शिकार

अहमदाबाद: कोरोना के चपेट में डॉक्टर दम्पति, संक्रमित के इलाज के बाद बने शिकार

0
1835

अहमदाबाद: अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में कोरना अपना पैर पसार रहा है. दिन प्रतिदिन गुजरात के किसी ना किसी नए जिला में कोरोना दस्तक दे रहा है. और हर 12 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या इजाफा होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में आज यानी सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,851 तक पहुंच गई. वहीं मणिनगर स्थित श्लोक हॉस्पिटल के डॉक्टर दम्पति की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही उन्हें एसवीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार 11 दिन पहले श्लोक हॉस्पिटल में एक व्यक्ति चेस्ट पेन की शिकायत के साथ आया था. तब डॉ. प्रज्ञेश वोरा और डॉ. फाल्गुनी वोरा ने उसका एक्स रे लेकर उसे निमोनिया बताया. फिर उसे इलाज के लिए एसवीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई.

मामला सामने आने के 10 दिनों बाद डॉ. फाल्ग़ुनी को शरीर दर्द के साथ बुखार आया. तब दोनों ने अपनी जांच कराई, जिसमें दोनों कोरोना के पॉजीटिव मरीज पाए गए.फिलहाल इस डॉक्टर दम्पति को इलाज के लिए एसवीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/108-new-corona-cases-in-gujarat-treatment-will-also-be-done-in-three-private-hospitals-in-ahmedabad/