Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > दीवाली तक शुरू हो सकती हैं 55 से 60 फीसदी तक घरेलू उड़ानें: विमानन मंत्री

दीवाली तक शुरू हो सकती हैं 55 से 60 फीसदी तक घरेलू उड़ानें: विमानन मंत्री

0
650

देश में जारी कोरोना संकट के कारण घरेलू उड़ानें प्रभावित हुई हैं. लोग घरों से नहीं निकल रहे और यात्रा करने से भी कतरा रहे हैं. इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को वंदे भारत मिशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा को दोबारा शुरू करने को लेकर जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि दीवाली तक 60 फीसदी तक घरेलू उड़ानें शुरू हो सकती हैं.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा,” हम मान कर चल रहे हैं कि इस साल दिवाली तक भारत में कोविड-पूर्व घरेलू उड़ानों का 55-60 प्रतिशत संचालन होने लगेगा.” विमानन मंत्री ने आगे कहा,” अमेरिका की एयरलाइनों की 17 से 31 जुलाई के बीच 18 उड़ानें भारत आएंगी. जर्मनी की एयरलाइनों ने भी हमसे भारत के लिए उड़ानें संचालित करने की अनुमति मांगी है और इस पर आगे काम हो रहा है.”

विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी कहा,”एयर फ्रांस एयरलाइन 18 जुलाई से एक अगस्त तक दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और पेरिस के बीच 28 उड़ानों का संचालन करेगी.” वंदे भारत मिशन को लेकर पुरी ने कहा कि अब तक दो लाख 80 हजार भारतीयों को विदेशों से वापस लाया गया है. दुबई और यूएई से बड़ी संख्या में भारतीय को स्वदेश लाया गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/covid-vaccine-update-22/