Gujarat Exclusive > देश-विदेश > डोनाल्ड ट्रंप ने माना, कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर से संभवत: निकल चुका है अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने माना, कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर से संभवत: निकल चुका है अमेरिका

0
2363

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि उनका देश कोरोना महामारी के संभवत: सबसे मुश्किल दौर से निकल चुका है. ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारीके सबसे बुरे दौर से निकल चुका है और इसने सोशल डिस्टेंसिंग पर नए दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देने के लिए देश को बहुत मजबूत स्थिति में ला दिया है.

मालूम हो कि अभी तक छह लाख से अधिक अमेरिकी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और बुधवार तक करीब 28,000 लोगों की मौत हो चुकी है जो दुनिया के किसी भी देश में सर्वाधिक संख्या है. ट्रम्प ने कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘लड़ाई जारी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हमने नए मामलों की अधिकतम संख्या को पार कर लिया है. उम्मीद करते हैं कि यह जारी रहेगा और हम प्रगति करते रहेंगे.’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं. इन नए कदमों की घोषणा गुरुवार को की जाएगी. कोरोना वायरस पर व्हाइट हाउस के कार्य बल की सदस्य डॉ. डेबोरा ब्रिक्स ने कहा कि पिछले पांच या छह दिनों में देशभर में नए मामलों की संख्या में गिरावट आई है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हमें तसल्ली देने वाला है. साथ ही हम जानते हैं कि अमेरिका भर में मृतकों और संक्रमितों की संख्या जारी रहेगी.’’

ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका में जो चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल प्रगति की है, वह जारी रहेगी. अमेरिका ने दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे तेजी से और सटीक जांच प्रणाली विकसित की और वह 33 लाख से अधिक लोगों की जांच कर चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमने कोरोना वायरस की 48 अलग-अलग जांचों को मंजूरी दी और एफडीए हमारी क्षमता को और बढ़ाने के लिए 300 कंपनियों तथा प्रयोगशालाओं के साथ काम कर रहा है.’’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-distribution-of-districts-in-three-zones-corona-hotspot-in-170-districts/