Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ चलेगा महाभियोग, बगावत के लिए उकसाने का लगा आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ चलेगा महाभियोग, बगावत के लिए उकसाने का लगा आरोप

0
555

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किले दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ फेसबुक और ट्वीटर के बाद अब YouTube ने ट्रंप को बड़ा झटका दिया है.

वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. 232 वोटों से इस महाभियोग प्रस्ताव को पारित किया गया. Donald Trump impeachment

इस महाभियोग प्रस्ताव में ट्रंप पर कैपिटल बिल्डिंग में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया गया है.

ट्रंप पर महाभियोग का प्रस्ताव पास

महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं. जिनके खिलाफ उनके शासनकाल में दूसरी बार महाभियोग चलाया जाएगा.

महाभियोग के इस प्रस्ताव में मौजूदा राष्ट्रपति पर छह जनवरी को अपने समर्थकों को राजद्रोह के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.

प्रस्ताव में साफ कहा गया है कि उन्होंने अपने समर्थकों को ऐसे वक्त में कैपिटल बिल्डिंग को घेरने के लिए उकसाया जब वहां इलेक्टोरल कॉलेज के मतों की गिनती चल रही.

इस हमले से वहां पर चलने वाली वोटों की गिनती की प्रक्रिया काफी प्रभावित हुई थी. Donald Trump impeachment

राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास होने के बाद हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि हाउस ने दिखा दिया है कि कोई भी कानून से बड़ा नहीं है, फिर वो अमेरिका का राष्ट्रपति ही क्यों ना हो.

वीडियो ट्वीट कर ट्रंप ने एकजुट रहने की अपील  Donald Trump impeachment

हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद व्हाइट हाउस की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया है.

जिसमें ट्रंप अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए उनसे एकजुट रहने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की.

गौरतलब है कि 6 जनवरी को अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि जब प्रदर्शनकारियों ने कैपिटल बिल्डिंग को घेर लिया था.

इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. Donald Trump impeachment

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-26/