Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिका में लॉकडाउन खत्म करने की तैयारी, राष्ट्रपति ट्रंप का दावा- अमेरिका ने झेल लिया बुरा दौर

अमेरिका में लॉकडाउन खत्म करने की तैयारी, राष्ट्रपति ट्रंप का दावा- अमेरिका ने झेल लिया बुरा दौर

0
1413

दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है. अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अब कोरोना वायरस का असर कम होना शुरू हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब हम कोरोना वायरस से लड़ाई के अगले स्टेज में है, जिसका मतलब अब अमेरिका को खोलने की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस को मात दे रहा है, लाखों अमेरिकी लोग लंबे वक्त से घरों में हैं जिसकी वजह से हमें जीत मिल रही है. आज हजारों अमेरिकी लोगों की जान बचाई जा चुकी है, अब धीरे-धीरे अमेरिका को खोलने का काम शुरू होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान तब आया है, जब पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर अमेरिका में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 2333 लोगों की जान चली गई है, जिसके साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा 71 हजार के पार हो गया है. हालांकि अमेरिका में कई राज्यों में पब, रेस्तरां खुलने शुरू हो गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर जल्द ही अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत भी करने वाले हैं.

ट्रंप ने दावा किया कि पिछले एक हफ्ते में नए मामलों और मौतों के आंकड़े काफी कम हुए हैं, जो कई देशों से काफी बेहतर हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया का एकमात्र देश है, जहां 70 लाख से अधिक लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट हो गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/large-number-of-migrant-laborers-will-reach-prayagraj-today-by-four-special-trains/