Gujarat Exclusive > देश-विदेश > डोनाल्ड ट्रंप की होगी सोशल मीडिया पर वापसी, बनाने जा रहे हैं खुद का प्लेटफॉर्म

डोनाल्ड ट्रंप की होगी सोशल मीडिया पर वापसी, बनाने जा रहे हैं खुद का प्लेटफॉर्म

0
315

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सोशल मीडिया पर फिर से लौटने वाले हैं. खबर है कि वह अपनी खुद का प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं जिसके जरिये सोशल मीडिया पर वापसी की राह खोज रहे हैं. यह खुलासा उनके सीनियर एडवाइजर रहे जेसन मिलर ने किया है. Donald Trump

बता दें कि राजधानी वॉशिंगटन में बवाल और हिंसा के बाद तमाम सोशल मीडिया कंपनियों ने ट्रंप को बैन कर दिया था. सोशल मीडिया पर ट्रंप के बैन होने की शुरुआत गूगल और एपल ने अपने ऐप स्टोर से की थी. Donald Trump

क्या है जानकारी

फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में मिलर ने कहा कि मुझे लगता है कि हम शायद अगले 2-3 महीने में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को फिर से सोशल मीडिया पर देख पाएंगे और ऐसा उनके अपने प्लेटफॉर्म के जरिए होने वाला है. उन्होंने दावा किया है कि नया प्लेटफॉर्म ‘सोशल मीडिया के खेल’ को पूरी तरह पलट कर रख देगा. Donald Trump

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की चुनावी कैंपेन के प्रवक्ता रह चुके मिलर ने कहा कि ट्रंप अपनी डिजिटल मौजूदगी से करोड़ों लोगों को अपने साथ जोड़ने की क्षमता रखते हैं. साथ ही वह कई लोगों को आकर्षित भी कर सकते हैं. इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रंप के करोड़ों लोगों के साथ जुड़ने का दावा भी किया जा रहा है. Donald Trump

जनवरी में हुई थी कार्रवाई

जनवरी में हिंसा भड़कने के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया था. जिसके साथ ही उनके अकाउंट पर शेयर हुआ एक वीडियो और अन्य दो ट्वीट हटा दिए थे. लेकिन बाद में उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया. Donald Trump

स्नैपचैट ने अपने बयान में कहा था कि हमने लोगों की हित का ख्याल रखते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप को हमेशा के लिए बैन कर दिया है. उनके अकाउंट से लगातार गलत सूचनाएं, भड़काऊ भाषण जैसे पोस्ट होते थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें