Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ट्रंप के बेटे ने साझा किया विवादित नक्‍शा, उमर और थरूर ने दी प्रतिक्रिया

ट्रंप के बेटे ने साझा किया विवादित नक्‍शा, उमर और थरूर ने दी प्रतिक्रिया

0
1387

अमेरिका में जारी राष्ट्रपति के चुनावी नतीजों के बीच डोनाल्‍ड ट्रंप के बेटे (Donald Trump Son) के एक ट्वीट ने भारत में विरोध उत्पन्न कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप के बेटे (Donald Trump Son) ने एक विवादित नक्शा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस नक्‍शे में जम्‍मू-कश्‍मीर को पाकिस्‍तान का हिस्‍सा बताया गया है.

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (Donald Trump Son) ने ट्वीट में लिखा, ‘आखिरकार मेरे आंकलन वाला चुनावी नक्शा लगभग तैयार हो गया है’. ट्रंप के बेटे के इस ट्वीट के बाद भारत में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कई अन्य नेताओं ने विरोध जताया है.

यह भी पढ़ें: 1810 करोड़ के लूहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को कैबिनेट से मिली मंजूरी

अब्दुल्ला ने क्या लिखा                                          

उमर अब्दुल्ला ने जूनियर ट्रंप (Donald Trump Son) के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ट्रंप सीनियर के साथ दोस्ती के लिए बहुत कुछ किया गया. जूनियर ने भारत को मजबूती से जो बिडेन और कमला हैरिस के साथ रखा है, हालांकि दिलचस्प रूप से जूनियर का मानना ​​है कि जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट शेष भारत के खिलाफ जाते हैं और ट्रंप को वोट देंगे. किसी को अपने रंग की पेंसिल को दूर ले जाने की जरूरत है.

 

थरूर ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं कांग्रेस के नेता और सांसद शशि थरूर ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी पर तंज कसा है. थरूर ने जूनियर ट्रंप के नक्शे को कोट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि नमो के ब्रोमांस की कीमत: कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट भारत के बाकी हिस्सों से कट गए, और पूरी गंदी जगह को डॉन जूनियर ने चीन और मेक्सिको के साथ शत्रुता के दायरे में ला दिया. स्टेडियम इवेंट पर खर्च किए गए करोड़ों के लिए ये काफी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें