Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत और पीएम मोदी का कृतज्ञ हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- यह एहसान अमेरिका कभी नहीं भूलेगा

भारत और पीएम मोदी का कृतज्ञ हुए डोनाल्ड ट्रंप, कहा- यह एहसान अमेरिका कभी नहीं भूलेगा

0
1430

अमेरिका में कोरोना वायरस से स्थिति बिगड़ती जा रही है. ऐसे में भारत द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात की मंजूरी मिलने से वहां परिस्थितियां सुधरने की उम्मीद की जा रही है. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी दिए जाने के बाद भारतीयों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है.

बुधवार देर रात किए गए ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘असाधारण परिस्थितियों के लिए दोस्तों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होती है. हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर निर्णय लेने के लिए भारत और भारतीय लोगों को धन्यवाद. अमेरिका इसे कभी नहीं भूलेगा. इस लड़ाई में न केवल भारत, बल्कि मानवता की मदद करने में अपने मजबूत नेतृत्व के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया.

मालूम हो कि अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अमेरिका में अब तक चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके अलावा वहां 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं अमेरिका में रिकवर होने वाले व्यक्तियों की संख्या 24 हजार से ऊपर है.