Gujarat Exclusive > देश-विदेश > IPL-2020 पर ग्रहण, 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे विदेशी खिलाड़ी, सरकार ने लगाई वीजा पाबंदी

IPL-2020 पर ग्रहण, 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे विदेशी खिलाड़ी, सरकार ने लगाई वीजा पाबंदी

0
1374

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं और अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आयोजन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल आईपीएल में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा. ऐसे में अब चकाचौंध से भरी इस लीग के आयोजन पर खतरा मंडराने लगा है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया, ‘‘आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं. सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते.’’ देश में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने परामर्श जारी करके सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं. राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है.

संचालन परिषद की बैठक में होगा फैसला

मालूम हो कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 73 मामले सामने आ चुके हैं. आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा. सूत्र ने बताया, ‘‘सभी फैसले मुंबई में संचालन परिषद की बैठक में किए जाएंगे.’’ एक विकल्प यह भी है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए.

आईपीएल के आयोजन पर संकट की बात इसलिए भी की जा रही है, क्‍योंकि मोदी सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस को लेकर अपनी वीजा पॉलिसी में बदलाव किए हैं. आईपीएल के लिए भारत आने वाले 60 विदेशी खिलाड़ियों को वीजा मिलेगा या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं है. हालांकि, बीसीसीआई खाली स्टेडियम में आईपीएल का आयोजन करने पर भी विचार कर रही है, लेकिन अब संचालन परिषद की बैठक में ही आखिरी फैसला हो पाएगा.

महाराष्ट्र ने लगाई टिकटों की बिक्री पर रोक

खबरों के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने भी कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए मैचों की मेजबानी करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के पहले मुकाबले की टिकट बिक्री पर रोक लगा दी है. हालांकि, इन खबरों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. अब 14 मार्च को आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक बुलाई गई है. बैठक में आईपीएल 2020 पर कोरोना वायरस के चलते आए संकट को लेकर चर्चा की जाएगी.

खाली स्टेडियम में हो सकते हैं मैच

महाराष्ट्र में कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि इस बीमारी के नए मामलों में से आठ पुणे और दो मुंबई से हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी साफ कहा है कि इन हालात में आईपीएल को लेकर राज्य सरकार को बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं. टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार के पास दो ही विकल्प हैं – आईपीएल मैचों को स्थगित करना या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक सीमित रखना. उधर राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा, ‘एक बात तय है कि टिकटों की बिक्री नहीं होगी.’

खाली स्टेडियम में होंगे रोड सेफ्टी सीरीज के मैच

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के मैच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब खाली स्टेडियम में होंगे. आयोजकों ने पुणे में गाहुंजे के एमसीए स्टेडियम में होने वाले मैचों को भी नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया है. आयोजन समिति ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि सीरीज का तीसरा चरण जो 14 से 20 मार्च तक पुणे में होना था वह डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है और फाइनल सहित बाकी सभी मैच इसी स्थल पर खाली स्टेडियम में होंगे.

विश्व और एशिया एकादश मैच टले

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 21-22 मार्च को ढाका में होने वाले विश्व और एशिया एकादश के मैच टाल दिए हैं. फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से गुरुवार को यह लिया गया. मैचों की अगली तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. विश्व और एशिया एकादश के बीच दो मैचों का आयोजन बांग्लादेश के लिए खास था. यह मैच बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित किए जाने थे. विराट कोहली, लसिथ मलिंगा और क्रिस गेल समेत दुनिया के तमाम नामी खिलाड़ी इन दो मैचों में नजर आते. दोनों ही मैच ढाका में खेले जाने थे. बीसीबी प्रेसिडेंट नजमुल हसन के मुताबिक, फिलहाल यह टूर्नामेंट नहीं होगा. अगली तारीखों की जानकारी बाद में दी जाएगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-will-take-south-africa-in-the-first-odi-in-dharmsala/