Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ईरान में कोरोना की दवाई समझकर मेथनॉल पीने से 300 लोगों की मौत, भारत में सड़क दुर्घटना में 6 मरे

ईरान में कोरोना की दवाई समझकर मेथनॉल पीने से 300 लोगों की मौत, भारत में सड़क दुर्घटना में 6 मरे

0
462

कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया पर बुरी तरह से पड़ रहा है. चीन के बाद अमेरिका और यूरोप के देशों में देखने को मिला है. इन देशों के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले ईरान में सामने आए हैं. मिडिल ईस्ट इलाके में ईरान अकेला ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके हैं. देश में वायरस से 2000 से ज्यादा मौत भी हो चुकी हैं.

ईरान में लोग इतने परेशान हैं कि वे अफवाहों और फेक न्यूज पर भरोसा कर रहे हैं. इसी वजह से अब ईरान से करीब 300 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. ईरानी मीडिया के मुताबिक, मेथनॉल पीने से करीब 300 लोगों की जान चली गई है. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें थीं कि मेथनॉल से कोरोना वायरस संक्रमण ठीक हो जाता है. हालांकि, देश में अल्कोहल बैन है, फिर भी ईरान में लोग हजारों मौत होने से गलत नुस्खों पर भरोसा कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम कर रहे डॉक्टर हुसैन हसनैन ने एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि इस घटना में मरने वालों की संख्या और ज्यादा ही है. डॉक्टर के मुताबिक करीब 480 लोगों की जान जा चुकी है. डॉक्टर हुसैन ने AP से कहा, “बाकी देश सिर्फ कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. वहीं हम दो लड़ाई लड़ रहे हैं. एक कोरोना वायरस से और दूसरी अल्कोहल पॉइजनिंग से.”

मेथनॉल पीने से जहां इतने लोगों की जान चली गई है, वहीं एक पांच साल के बच्चे की आंखों की रोशनी भी खो गई है. ईरानी मीडिया में इस बच्चे की तस्वीर घूम रही है. कहा जा रहा है कि बच्चे को उसके मां-बाप ने मेथनॉल पीने के लिए दिया था.

भारत में सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

कर्नाटक के बाहरी इलाके में एक मजदूरों को ले जा रही लॉरी से टकराकर 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा आउटर रिंग रोड पर हुआ. लॉरी मजदूरों को कर्नाटक में उनके गांवों में ले जा रही थी. लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए 30 मजदूर कर्नाटक के रायचूर जिले में अपने गांव लौट रहे थे. इस हादसे में छह अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, रांगा रेड्डी जिले के पेद्दा गोलकोंडा गांव के पास मजदूरों को ले जा रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/first-picture-of-corona-virus-revealed-in-the-country-sample-was-taken-from-indias-first-patient/