Gujarat Exclusive > देश-विदेश > DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG को रक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने किया लॉन्च

DRDO की एंटी कोरोना दवा 2DG को रक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने किया लॉन्च

0
499

कोरोना महामारी के बढ़ते आतंक के बीच रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की स्वदेशी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज को आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. बीते दिनों भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी थी. डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की मदद से इस दवा को डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर तैयार किया गया है. DRDO Corona Vaccine Launched

कोरोना की स्वदेशी दवा आज से होगी इस्तेमाल

स्वदेशी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज की लॉन्चिंग के मौके पर डीआरडीओ के प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी. शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा. रेड्डी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के वजन और डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के आधार पर कम से कम 5-7 दिन सुबह-शाम 2 डोज़ लेनी है. DRDO Corona Vaccine Launched

जून के पहले हफ्ते में उपलब्ध होगी दवा DRDO Corona Vaccine Launched

इतना ही नहीं DRDO प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने आगे कहा कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास कुल उत्पादन होगा. आज से AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दे रहे हैं. बाकी राज्यों को अगले चरण में दवा दी जाएगी इसलिए अभी थोड़ी देरी होगी. उन्होंने आगे कहा कि जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी. DRDO Corona Vaccine Launched

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 2 लाख 81 हजार 386 नए मामले दर्ज हुए हैं. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,65,463 हो गई है. जबकि इस दौरान 4,106 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,74,083 हो गई है. कुछ दिनों पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज हो रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे दैनिक मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. DRDO Corona Vaccine Launched

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cbi-tmc-minister-arrested/