Gujarat Exclusive > गुजरात > फोटो फ्रेम के प्रेम में गुजरात सरकार ने सैकड़ों कोविड मरीजों को रोड पर ला दिया

फोटो फ्रेम के प्रेम में गुजरात सरकार ने सैकड़ों कोविड मरीजों को रोड पर ला दिया

0
976

लक्ष्मी पटेल, अहमदाबाद: कल शाम अहमदाबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जीएमडीसी मैदान में धनवंतरी कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था.

उद्घाटन के बाद दावा किया गया कि कल से मरीजों को एडमिट किया जाएगा. लेकिन आज मरीज वहां जाने के बाद दुखी होकर वापस लौट रहे हैं. DRDO Hospital Corona Patient No Entry

मरीजों के परिजनों को बताया जा रहा है कि अस्पताल अभी शुरू नहीं हुआ है. जबकि कल शाम गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दावा करते हुए कहा था कि अस्पताल कल यानी शनिवार से शुरू हो जाएगा.

 

रूपाणी सरकार के फैसले ने सैकड़ों कोविड मरीजों को रोड पर ला दिया DRDO Hospital Corona Patient No Entry

कल शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात सरकार और डीआरडीओ द्वारा निर्मित 900 बेड के कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया.

अहमदाबाद शहर की कोरोना की वजह से खराब होती स्थिति को देखकर सिर्फ एक सप्ताह में इस अस्पताल को जीएमडीसी मैदान में खड़ा कर दिया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार इसमें 130 आइसीयू बेड तथा 750 ऑक्‍सीजन सुविधा वाले बेड हैं. अस्‍पताल का संचालन सेना के डॉक्‍टर व पैरामेडिकल स्‍टाफ करेगा.

अस्पताल के उद्घाटन से लोगों में आशा की नई किरण जग गई थी लेकिन आज सुबह से ही मरीज अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. DRDO Hospital Corona Patient No Entry

दूर-दूर से मरीज आशा लेकर आए… लेकिन जाना पड़ा खाली हाथ DRDO Hospital Corona Patient No Entry

जीएमडीसी में 900 बेड के अस्पताल का उद्घाटन कल गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. जिसके बाद सरकार ने घोषणा की थी कि अस्पताल आज से मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

लेकिन अभी तक अस्पताल को लोगों के लिए शुरू नहीं किया गया है. जिसकी वजह से मरीज और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिन लोगों को अहमदाबाद के किसी अन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है वह बड़ी उम्मीद से इस अस्पताल को आते हैं लेकिन यहां भी उनके हाथ सिर्फ मायूसी लगती है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बड़ी उम्मीदों के साथ अपने रिश्तेदार को लेकर जीएमडीसी में 900 बेड के अस्पताल में पहुंची थी.

लेकिन महिला से यह कहा गया कि अभी मरीजों के लिए अस्पताल शुरू नहीं किया गया. DRDO Hospital Corona Patient No Entry

अस्पताल का यह जवाब सुनने के बाद महिला फोन कर रोने लगी जिसे देखकर कोई भी पत्थर दिल इंसाफ पिघल जाता. DRDO Hospital Corona Patient No Entry

तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि गुजरात सरकार अस्पताल के उद्घाटन की जल्दबाजी में हजारों कोरोना मरीजों को परेशान करके रख दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-oxygen-plant-inauguration/