Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संकट के बीच DRDO की पहल, फोन और नोट को सैनेटाइज करने वाला बनाया गैजेट

कोरोना संकट के बीच DRDO की पहल, फोन और नोट को सैनेटाइज करने वाला बनाया गैजेट

0
515

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, नोट और कागज को सेनेटाइज करने के लिए एक ऑटोमैटिक और कॉन्टैक्टलेस अर्थात संपर्करहित ‘अल्ट्रावॉयलेट सेनेटाइजेशन कैबिनेट’ विकसित किया है. डीआरडीओ ने ऐसे समय में यह कदम उठाया है, जब देश कोविड-19 से निजात पाने का प्रयास कर रहा है.

डिफेंस रिसर्च अल्ट्रावायलेट सेनेटाइजर (डीआरयूवीएस) प्रणाली कैबिनेट में रखी चीजों पर 360 डिग्री से पराबैंगनी किरणें (अल्ट्रावायलेट रेज) डालता है. एक बार सेनेटाइज (संक्रमणमुक्त) हो जाने पर प्रणाली स्वयं बंद हो जाती है, इसलिए इसे संचालित करने वाले को उपकरण के पास इंतजार करने या खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती.

मंत्रालय ने बताया कि इसे डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर इमारत (आरसीआई) द्वारा विकसित किया गया है और यह संपर्क में आये बिना ही कार्य करता है, जो कि इस वायरस के प्रसार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मंत्रालय ने कहा कि डीआरयूवीएस को मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, नोट, चेक, चालान, पासबुक, कागज, लिफाफा आदि को संक्रमणमुक्त करने के लिए डिजाइन किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/case-of-cancellation-of-election-of-education-minister-of-gujarat-ec-set-up-3-member-committee/