Gujarat Exclusive > राजनीति > महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के साथ सरकार बनाना सपना: संजय निरुपम

महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के साथ सरकार बनाना सपना: संजय निरुपम

0
840

महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है ऐसे में जहां शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का मैराथन बैठकों का दौर चल रहा है वहीं कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने अपनी पार्टी पर हमला किया है. निरुपम ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार केवल एक कल्पना है। अगर हम उस कल्पना को वास्तविकता में बदलना चाहते हैं तो शिवसेना के समर्थन के बिना यह संभव नहीं होगा, और यदि हम शिवसेना का समर्थन लेते हैं तो यह कांग्रेस के लिए घातक होगा.

 

बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को सरकार बनाने का न्योता भेजा था लेकिन भाजपा ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है अब शिवसेना को 11 नवंबर यानी सोमवार रात आठ बजे तक बहुमत साबित करने का समय दिया गया है.

इससे पहले संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सरकार बनाने की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है। सभी पार्टियों की कुछ मुद्दों पर अलग राय हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि भाजपा अभी तक इंतजार क्यों कर रही है, जबकि कम सीटों में उन्होंने अन्य राज्य में सरकार बनाई है.

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कंधे वाली सरकार बनाने को लेकर जिस तरीके से हंगामा जारी है उसे देखकर ऐसा लगता है कि सियासी पार्टियां सरकार बनाने को लेकर समझौता करने को तैयार हैं लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि विचारों के एतबार से अलग अलग राय रखने वाली ये सियासी पार्टियां कब तक सरकार बनाने के लिए आपसी सहमती दिखाती हैं.