Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC की एक और नई पहल, आज से ड्राइव थ्रू कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत

AMC की एक और नई पहल, आज से ड्राइव थ्रू कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत

0
1051

अहमदाबाद: शहर में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए नगर निगम और आशीर्वाद फाउंडेशन की ओर से ‘ड्राइव थ्रू कोविड वैक्सीनेशन सेंटर’ का शुभारंभ किया गया है. इस अभियान के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन लेने के लिए नवरंगपुरा इलाके में मौजूद सरदार पटेल स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. ड्राइव थ्रू वैक्सीन देश में अपनी तरह का पहला अभियान है.

ड्राइव थ्रू RT-PCR टेस्ट अभियान को मिली कामयाबी के बाद नई पहल Drive Through Covid Vaccination Launched

अहमदाबाद नगर निगम और आशीर्वाद फाउंडेशन की ओर शुरू किए गए ‘ड्राइव थ्रू कोविड वैक्सीनेशन सेंटर’ पर लोगों को उनके वाहन में ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. आर्शीवाद फाउंडेशन के ट्रस्टी केतुल पटेल ने बताया कि सेंटर पर आप अपने किसी भी वाहन में आएं, उसमें वैक्सीन लें और आराम करें. यह सुविधा 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए शुरू की गई है.

आज से ड्राइव थ्रू कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की शुरूआत Drive Through Covid Vaccination Launched

गौरतलब है कि ड्राइव थ्रू टेस्ट की सफलता के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने ड्राइव-थ्रू टीकाकरण अभियान शुरू किया है. इस नई पहल के तहत टीकाकरण की गति को तेजी देना है. इतना ही नहीं अहमदाबाद नगर निगम की इस पहल से भीड़ कम होने की संभावना और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी है. पहल के तहत कोई भी अपनी कार टैक्सी या रिक्शा में टीका लगवा सकता है. Drive Through Covid Vaccination Launched

शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच निजी प्रयोगशाला और एक निगम द्वारा शुरू किए गए कोरोना परीक्षण केंद्र पर कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए नगर निगम और न्यूबर्ग सुप्राटेक प्रयोगशाला के संयुक्त पहल से PPP के आधार पर ड्राइव थ्रू RT-PCR परीक्षण का शुभारंभ किया गया था. ड्राइव थ्रू RT-PCR परीक्षण को मिली कामयाबी के बाद यह पहल शुरू की गई है. Drive Through Covid Vaccination Launched

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rural-gujarat-corona/