Gujarat Exclusive > राजनीति > रवि किशन पर भड़की सपा सांसद जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाया उसी में छेद किया

रवि किशन पर भड़की सपा सांसद जया बच्चन, कहा- जिस थाली में खाया उसी में छेद किया

0
1330
  • ड्रग्स मामले को लेकर रवि किशन पर भड़की जया बच्चन
  • जिस प्लेटफॉर्म से नाम कामया उसी को आज गटर कहा जा रहा है
  • सरकार से फिल्म इंडस्ट्री किया था कई वादा लेकिन नहीं हुआ पूरा
  • भाजपा सांसद रवि किशन ने सदन में उठाया ड्रग्स का मुद्दा
  • फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा

कोरोना महामारी के बीच संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हो गया है. विपक्ष जहां देश में बढ़ते कोरोना का कहर, चीन के साथ सीमा पर जारी तकरार और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर घेरने की कोशिश कर रही है.

वहीं गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने ड्रग्स का मुद्दा लोकसभा में उठाया था.

सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन रवि किशन को आड़े हाथों लेते हुए सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

रवि किशन पर जया बच्चन ने बोला हमला

अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने लोकसभा की कार्यवाही में बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

इस मामले पर आज जया बच्चन ने जमकर रवि किशन पर हमला बोला उन्होंने कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाना खाते हैं उसी में छेद करते हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों को आज सोशल मीडिया के द्वारा ट्रोल किया जा रहा है.

इसी प्लेटफॉर्म से अपना नाम बनाने वाले लोग अब इसे गटर कह रहे हैं. जिससे मैं पूरी तरह असहमत हूं.

यह भी पढ़ें: रवि किशन ने लोकसाभा में उठाया ड्रग्स का मुद्दा, कहा-बढ़ रही है नशीले पदार्थों की तस्करी

लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को किया जा रहा है ट्रोल

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई बड़े वादे किए गए थे. लेकिन आजतक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ उन्होंने कहा कि देश के मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आज फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

इंड्रस्टी से जुड़े लोग भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं. सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं.

हजारों लोगों को इस इंडस्ट्री की वजह से नौकरी मिलती है फिर भी लोगों को परेशान किया जा रहा है.

गौरतलब है कि अभिनेता से नेता बने रवि किशन ने लोकसभा की कार्यवाही में बॉलीवुड में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. रवि किशन ने कहा पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन से हर साल बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है.

नेपाल और पंजाब के रास्ते देश में ड्रग्स को लाया जाता है. मैं केंद्र से अनुरोध करता हूं कि ऐसे में मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पड़ोसी देशों की इस साजिश का अंत किया जाए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-migrant-laborers-news/