Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश के सभी जिलों में 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का फिर होगा ड्राई रन

देश के सभी जिलों में 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का फिर होगा ड्राई रन

0
382

हाल ही में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास करने के लिए देश के तमाम हिस्सों में ड्राई रन (Dry Run) का आयोजन किया गय़ा. एकबार फिर पूरे देश में ड्राई रन होने जा रहा है. देश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन (Dry Run) 8 जनवरी को होगा. इससे पहले 2 जनवरी को वैक्सीन का ड्राई रन किया गया था.

मालूम हो कि देश में कोरोना की दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. ऐसे में समझा जा रहा है कि सरकार राज्यों की तैयारियों का दोबारा जायजा लेने के लिए फिर से ड्राई रन (Dry Run) का आयोजन कर रही है.

यह भी पढ़ें: हज पर जाने वाले भारतीयों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, मुख्तार अब्बास ने किया ऐलान

इस बार 700 से ज्यादा जिलों में एक दिन में ड्राई रन (Dry Run) वैक्सीन के आने से पहले किया जाएगा. इसके पहले चार राज्यों के 2 जिलों में वैक्सीन का दो दिनों का ड्राई रन किया गया था. इसके बाद हर राज्य की राजधानी में ड्राई रन (Dry Run) किया गया था. 2 जनवरी को देश में होने वाला कोविड टीके का ड्राई रन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 125 जिलों की 286 साइट पर हुआ था.

दो वैक्सीन को मिली है मंजूरी Dry Run 

बता दें कि डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और ऑक्सफोर्ड की ‘कोविशील्ड’ को भारत में आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है. इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि 10 दिनों के अंदर देशभर में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री की अहम बैठक

देश मे कोविड वैक्सीन कार्यक्रम शुरू करने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की अहम बैठक होगी. गुरुवार दोपहर 12:30 बजे बैठक बुलाई गई है. मालूम हो कि भारत में भी दो वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की इजाजत मिल चुकी है. अब चंद दिनों में ये टीके लोगों को लगने शुरू हो जाएंगे. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाए जाएंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें