Gujarat Exclusive > गुजरात > मेहसाणा दूध सागर डेयरी का अध्यक्ष बने अशोक चौधरी

मेहसाणा दूध सागर डेयरी का अध्यक्ष बने अशोक चौधरी

0
910

मेहसाणा: दूधसागर डेयरी के अध्यक्ष के रूप में अशोक चौधरी को नियुक्त किया गया है. नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक चौधरी का कार्यकाल 5 वर्ष का होगा.

रिटर्निंग ऑफिसर सीसी पटेल की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड की बैठक में अशोक चौधरी के नाम की घोषणा की गई. Dudh Sagar Dairy

जबकि अमरत देसाई को पहले ढाई साल के लिए उपाध्यक्ष चुना गया है. वहीं जशीबेन देसाई को दूसरे ढाई साल के लिए उपाध्यक्ष चुना गया है.

अशोक चौधरी पैनल को मिली थी कामयाबी

गौरतलब है कि दूध सागर डेयरी में 15 साल का तख्तापलट हुआ था. अशोक चौधरी के परिवर्तन पैनल की शानदार जीत हुई, जबकि विपुल चौधरी के विकास पैनल के केवल दो उम्मीदवार ही जीत पाए.

5,800 करोड़ रुपये का सालाना कारोबार करने वाली दूध सागर डेयरी का अशोक चौधरी नए अध्यक्ष बन गए हैं.

विपुल चौधरी के हाथ लगी थी हार  Dudh Sagar Dairy

मेहसाणा दूध सागर डेयरी चुनाव में विजापुर में दो सीटों को छोड़कर अशोक चौधरी के परिवर्तन पैनल की शानदार जीत हुई. Dudh Sagar Dairy

जबकि विपुल चौधरी के विकास पैनल के केवल दो उम्मीदवार ही जीत पाए.

मेहसाणा डेयर के पूर्व अध्यक्ष और कई आरोपों के तहत जेल की हवा खा रहे विपुल चौधरी को खेरालू सीट से हार का सामना करना पड़ा था. विपुल के विरोध सरदार चौधरी 13 वोटों से चुनाव जीत गए थे.

कौन हैं अशोक चौधरी? Dudh Sagar Dairy

अशोक चौधरी विसनगर तालुका के चित्रोडीपुरा गाँव के मूल निवासी हैं. मेहसाणा नगरपालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. Dudh Sagar Dairy

तीन बच्चों का कानून लागू होने के बाद निगम अध्यक्ष के पद से निलंबित कर दिया गया था. वह मेहसाणा जिले के महासचिव रह चुके हैं.

गुजरात स्टेट हाउसिंग बोर्ड में निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाली है. दुध सागर डेयरी में वह पिछली बार निदेशक थे. इन दिनों वह मेहसाणा जिले में भाजपा का युवा चेहरा हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-disturbed-areas-act/