Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की वजह से इंसानियत हुई तार-तार, पत्नी- पति के शव को ठेले में लादकर पहुंची श्मशान

कोरोना की वजह से इंसानियत हुई तार-तार, पत्नी- पति के शव को ठेले में लादकर पहुंची श्मशान

0
2547

कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से अब हर दिन इंसानियत भी तार-तार होती नजर आ रही है. अभी बीते दिनों कर्नाटक के बेल्लारी से एक वीडियो सामने आया था जिसमें कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों को कुछ लोग पीपीई सूट पहनकर बड़े ही बेरहमी से उनके शवों को गड्ढे में फेंक रहे हैं. ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कर्नाटक से ही एक और दर्दनाक मामला सामने आया जिसमें एक महिला को अपने पति के शव को ठेले पर रखकर अंतिम संस्कार करने को ले जाना पड़ रहा है.

देश में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से अब धीरे-धीरे लोगों को मानसिक तौर पर भी परेशान करने लगा है. कोरोना का डर लोगों में इस तरह बैठ गया है कि लोग रिश्तों को भी तार-तार करते हुए नजर आ रहे हैं. कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक नया मामला सामने आया है जिसमें कोरोना की वजह मरने वाले एक आदमी को अपने पति के शव ठेले पर रखकर अंतिम संस्कार करने श्मसान ले जाना पड़ रहा है.

माना जा रहा है कि इसके पति की मौत कोरोना की वजह से हुई थी. कोरोना की वजह से मौत का मामला सामने आने के बाद जहां स्थानिक लोगों ने दूरी बना ली. वहीं उसके रिश्तेदारों ने भी इस मुश्किल वक्त में भी इस महिला का साथ नहीं दिया जिसके बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ पति के शव को ठेले में लादकर अंतिम संस्कार करने निकल पड़ी.

मिल रही जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बेलगाम जिले में रहने वाले 55 वर्षीय सदाशिव हिरत्ती की घर पर ही मौत हो गई थी. इस दौरान घर पर उनके साथ कोई नहीं था. परिवार वापस आय़ा और दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो सदाशिव हिरत्ती घर में मृत मिले.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/attempting-to-suppress-the-truth-by-demanding-a-cbi-probe-into-the-tape-scandalabhishek-manu-singhvi/