Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में नकली खाद्य तेल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

अहमदाबाद में नकली खाद्य तेल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

0
1144

अहमदबाद: कोरोना महामारी के बाद लोगों की जिंदगी जहां धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई की मार से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. duplicate cooking oil scandal

देशभर में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने हंगमा मचा रखा है. बीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि की वजह से देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है.

इतना ही नहीं खाद्य तेल की कीमतें इतना बढ़ गई हैं कि आम आदमियों की पहुंच से दूर हो गई है. duplicate cooking oil scandal

आरोपी बेचते थे नकली तेल

खाद्य तेल की बढ़ती कीमतों के बीच अहमदाबाद में सूरजमुखी तेल के कैन में सोयाबीन तेल बेचने का घोटाला उजागर हुआ है.

नारणपुरा पुलिस ने नकली खाद्य तेल बेचने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ब्रांडेड तेल के डिब्बे में करते थे मिलावट duplicate cooking oil scandal

मिल रही जानकारी के मुताबिक नारणपुरा इलाके में मौजूद आकाश फ्लैट्स में स्थित तिरुपति प्रोविजन स्टोर्स में पुलिस ने छापेमारी कर फॉर्च्यून ब्रांड के सन फ्लावर कुकिंग ऑयल के नकली डिब्बे जब्त किए.

व्यापारी विक्रम चौधरी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह तेल शैलेश मोदी नामक एक आदमी से लेता है. duplicate cooking oil scandal

जिसके बाद पुलिस ने शैलेश मोदी को धर दबोचा उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह नकली तेल का डिब्बा ओढव में रहने वाले महेश और अजीत पटेल से लेता था.

नारणपुरा पुलिस की जांच में पता चला है कि ओढव निवासी महेश पटेल, श्री गणेश ऑयल इंडस्ट्रीज के नाम से अपने कारखाने में सोयाबीन तेल के डिब्बे पर फॉर्च्यून सनफ्लावर ऑयल के लोगो के साथ स्टिकर चिपकाकर शहर के विभिन्न व्यापारियों को तेल बेच रहे थे.

फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट और धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है. duplicate cooking oil scandal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/two-killed-due-to-banaskantha-poison-gas/