Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जामिया में मार्च के दौरान युवक ने की फायरिंग, बोला- ‘आकर ले लो आजादी’

जामिया में मार्च के दौरान युवक ने की फायरिंग, बोला- ‘आकर ले लो आजादी’

0
390

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में फायरिंग होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक युवक बंदूक लहराते हुए और गोली चला दी. फायरिंग उस दौरान हुई जब जामिया में मार्च निकाला जा रहा था. गोली चलते ही मार्च में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है युवक मार्च का विरोध कर रहा था और इसी दौरान उसने गोली चला दी. गोली चलाने से पहले उसने जमकर नारेबाजी भी की. उसने छात्रों से कहा, ‘आकर ले लो आजादी’ और गोली चला दी.

इस हादसे में एक छात्र घायल हो गया है.जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पिस्तौल लहराने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

 

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जाना था. इसी दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. जब छात्र प्रोटेस्ट में नारा लगा रहे थे तब ही एक शख्स बंदूक लेकर भीड़ को गोली मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच उसने गोली चला दी. जिसमें एक छात्र घायल हुआ है.