अहमदाबाद में मेम्को के पास एसटी बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर मौत हो गई. मेम्को इलाके में मौजूद रास्ते पर गढ्ढे में छात्र की एक्टिवा फिसल गई जिससे वह जमीन पर गिर गया इसी दौरान पीछे से आ रही एसटी बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था .घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात के दौरे पर आए थे. इस दौरान गुजरात सरकार ने करोड़ों रुपया के खर्च से शहर के रोड रास्ते को इतना शानदार बना दिया था कि रोड रास्ते कांच सी चमचाने लगी थी. लेकिन अब वही सड़के जानलेवा साबित हो रही हैं. ट्रंप पर गुजरात के दौरे पर आने वाले थे उस दौरान शहर के दूसरे इलाके में रहने वाले लोग भी मांग कर रहे थे कि ट्रंप उनके इलाके का भी दौरा करें ताकि अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन वहां के रोड रास्ते को ठीक करवा दे. इसी में से एक है मेम्को इलाका यहां के रोड-रास्ते इतने खराब हैं कि लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है. स्थानिक लोग कई बार रोड ठीक करवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन स्थानिक नेता और एएमसी इनकी मांग की ओर ध्यान नहीं दे रही जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं.
विकास का आईना दिखाने वाले अहमदाबाद के कई इलाकों की जमीन हकीकत डराने वाली हैं. सड़क में गड्ढा है कि गड्ढों में सड़क ये तय कर पाना मुश्किल है .लेकिन रोड रास्ते की खस्ताहाली की वजह से लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाला एक छात्र इस दुनिया को छोड़ दिया. ऐसे में सवाल ये उठता है कि उसके मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? अहमदाबाद नगर निगम या फिर एसटी निगम