Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मिंक फार्म में कोरोना की दस्तक, 10 हजार जानवरों को मारने के आदेश

मिंक फार्म में कोरोना की दस्तक, 10 हजार जानवरों को मारने के आदेश

0
943

कोरोना वायरस के मामले पूरी दुनिया में बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. अमेरिका जहां इस महामारी से सबसे ज्यादा ग्रसित है तो कुछ कम लेकिन कमो बेस हर जगह कोरोना महामारी ने अपना डेरा जमा रखा है. नीदरडैंस् में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से पनप रहे हैं. इस बीच खबर है कि नीदरलैंड्स के पिंक फार्म में कोरोना का कहर पहुंच गया है जिसके चलते वहां की सरकार ने 10 हजार मिंक जानवरों को मारने का आदेश दिया है.

नीदरलैंड्स सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित ये जानवर इंसानों को संक्रमित कर रहे हैं. हाल ही में नीदरलैंड के 10 फार्म्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मिंक मिले थे। नेवले जैसे दिखने वाले इस जीव की लंबाई 30-50 सेंटीमीटर होती है. एक मिंक का वजन लगभग 2 किलो होता है. मिंक को यहां उनके फर के लिए पाला जाता है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, नीदरलैंड्स की फूड अथॉरिटी के प्रवक्ता फ्रेडरिक हर्मी ने कहा कि सभी मिंक ब्रीडिंग फार्म जहां एक भी संक्रमण का मामला है उसे पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा और जिन फार्मों में संक्रमण का मामला नहीं है वह पहले की तरह चलते रहेंगे. सरकार ने 10 हजार मिंक को मारने का आदेश देते हुए बुधवार को कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित फार्म आगे चलकर इसे फैलाने का जरिया बन सकते हैं.

गौरतलब है कि नीदरलैंड्स में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. नीदरलैंड्स में अब तक कोरोना के 47,574 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जबकि वहां अब तक इस वायरस के कारण 6013 लोगों की मौत हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kannada-actor-chiranjeevi-sarja-passes-away/