द्वारका: गुजरात सहित पूरे देश में घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर हो गई है. इसमें भी सौराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. द्वारका जिले में इसी तरह की त्रासदी में कई परिवार अपने परिजन को खो रहे हैं. कोरोना से मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. Dwarka mass suicide
द्वारका में कोरोना से पिता की मौत के बाद बिखर गया परिवार Dwarka mass suicide
मिल रही जानकारी के अनुसार द्वारका में रहने वाले जयेशभाई जैन फरसाणा का धंधा करते हैं. कोरोना की चपेट में आने के बाद कल रात उनका निधन हो गया था. निधन की खबर सामने आने पर पूरे परिवार में डर का माहौल पैदा हो गया. आज सुबह जयेश भाई का अंतिम संस्कार करने के बाद उनकी पत्नी साधना बेन और दो बेटे कमलेश और दुर्गेश जैन ने भी आत्महत्या कर ली. Dwarka mass suicide
3 सदस्यों ने कर ली सामूहिक आत्महत्या Dwarka mass suicide
जयेशभाई की पत्नी और उनके दो जवान बेटों ने भी सदमे में ज़हर निगलने के बाद दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर ममलतदार सहित पुलिस अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया. मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर सामूहिक आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Dwarka mass suicide
राज्य में कोरोना की स्थिति Dwarka mass suicide
गुजरात में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में आज पिछले 24 घंटों में 12,545 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं इस दौरान 123 मरीजों की मौत दर्ज की गई. जबकि कई माह बाद नए मामलों से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए. राज्य में बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए. Dwarka mass suicide
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-amazon-store-seal/